Tuesday 11 June 2013

PVC , uPVC

यू पी वी सी ...पाइप
uPVC Pipe

u यू

यहाँ यू का मतलब  अन प्लास्टी साईं जड
यानी बिना प्लास्टी साईंजर
यानी कि  इस में प्लास्टी साईंजर नहीं डाला गया

प्लास्टी साईंजर तरल तेल होते हैं जिन को अगर पी वी सी में मिलाया जाए तो यह साफ्ट (soft) हो जाती है .
जैसे केबल की पी वी सी या छिडका वाले पाइप की पी वी सी

अगर ना डालें जाएँ तो पी वी सी हार्ड रिजिड सख्त रहती है . जैसे बिजली फिटिंग के या सेनीटरी ड्रेन या प्लम्बिंग पाईपों की पी वी सी .
-------


PVC पी वी सी का मतलब पोली वीनाईल क्लोराईड

क्लोराईड बनता है क्लोरीन से


क्लोरीन बनती है नमक से .
नमक होता है सोडियम क्लोराईड .
नमक को पानी में मिला कर घोल में से करंट पास करने से सोडीअम अलग हो जाता है और क्लोरीन अलग .

क्लोरीन  से पी वी सी बना लेते हैं और

सोडीअम को पानी में मिक्स कर सोडीअम हाईड्रो ओक्सा ईड यानी कास्टिक सोडा बना लेते हैं
जो साबन बनाने के काम आता है .

अब बात आती है वीनाईल की .
 वीनाईल बनता है अल को हल यानी शराब से या एसिटलीन गेस से या नेप्था से

एसिटलीन गेस बनाई जाती है केल्सियम क्लोराईड पर पानी डालने से . आप ने घर के पास गैस वेल्डिग वालों को गैस बनाते देखा होगा .

नेप्था बनता है क्रूड आयल से .
क्रूड आयल से पेट्रोल और डीजल भी बनता है .


श्री राम, डी सी एम् , वाले  एसिटलीन और नमक  से,
रीलाईसं वाले  नेपथा  और नमक  से ,
और
केम्प्लास्ट  वाले  अलकोहल यानी शराब से और नमक  से,
पी वी सी बनाते हैं .

इस पी वी सी को पी वी सी रेजिन कहते हैं .

यह ईमपोर्ट भी बहुत होता है

सब की क्वालिटी लगभग एक जैसी ही होती है

हाँ पाईप बनाने वाले रेजिन का ग्रेड शीट बनाने वाले रेजिन के ग्रेड से अलग होता है .

इस रेजिन में छे सात दुसरे केमिकल मिकस  कर के पाईप बनाने वाली मशीन में डाला जाता है. इस मशीन को एक्सट्रूडर कहते हैं

छे सात दुसरे केमिकल सीक्रेट हैं और क्वालिटी और  कीमत प्रभावित करते हैं .

Bending Test On Wooden Beam, Bending Test On PVC Pipe, India

पाईप बेन्डिंग स्प्रिंग छत डालते  समय हर देश में यूज होते हैं , हम क्यों नहीं करना सीखते और अगर आता है तो क्यों नहीं इस्ते माल करते .




No comments:

Post a Comment