Monday 10 June 2013

driving tips

सड़क पर गाड़ी चलाते  समय
हर दस किलोमीटर की स्पीड के लिए
अपनी अगली और पिछली गाडी  से
एक गाडी की लम्बाई जितनी दूरी बनाये रखीये .

90 किलोमीटर की स्पीड पर
9 गाड़ियों की लम्बाई जितनी दूरी
अपनी अगली और पिछली गाडी से छोडीये

अगर पीछे वाली गाडी जादा नजदीक आये
तो उसे आगे जाने दीजिये .

-----

पीलीया की बीमारी

पीलीया बी टाइप का, बहुत खतरनाक बीमारी है .

यह जान भी ले लेता है .

यह छूआ  छूत की बीमारी है .

एच आई वी (एडज) की तरह सेक्स से भी हो जाता है .

पर इस का बचाव है

३ टीके

बचों  को यह सरकार की तरफ से मुफ्त लगाये जाते हैं

बड़ों को एक टीका 1 0 0 रुपए का लगता है

यह बीमारी आप का नाई भी आप को दे सकता है .

इस के होते ही हस्पताल का स्टाफ आप से दूर भाग जाता है .

कई बार इसी कारण मोत हो जाती है

अपने निजी डोक्टर से आज ही मिल कर पूरी जानकारी लें .

-----









No comments:

Post a Comment