Monday, 10 June 2013

driving tips

सड़क पर गाड़ी चलाते  समय
हर दस किलोमीटर की स्पीड के लिए
अपनी अगली और पिछली गाडी  से
एक गाडी की लम्बाई जितनी दूरी बनाये रखीये .

90 किलोमीटर की स्पीड पर
9 गाड़ियों की लम्बाई जितनी दूरी
अपनी अगली और पिछली गाडी से छोडीये

अगर पीछे वाली गाडी जादा नजदीक आये
तो उसे आगे जाने दीजिये .

-----

पीलीया की बीमारी

पीलीया बी टाइप का, बहुत खतरनाक बीमारी है .

यह जान भी ले लेता है .

यह छूआ  छूत की बीमारी है .

एच आई वी (एडज) की तरह सेक्स से भी हो जाता है .

पर इस का बचाव है

३ टीके

बचों  को यह सरकार की तरफ से मुफ्त लगाये जाते हैं

बड़ों को एक टीका 1 0 0 रुपए का लगता है

यह बीमारी आप का नाई भी आप को दे सकता है .

इस के होते ही हस्पताल का स्टाफ आप से दूर भाग जाता है .

कई बार इसी कारण मोत हो जाती है

अपने निजी डोक्टर से आज ही मिल कर पूरी जानकारी लें .

-----









No comments:

Post a Comment