Sunday 9 June 2013

Double earthing of your home

बारिश का सीजन आ गया है , 
आप आज ही चेक करवाइए की
 आप के घर की अर्थिंग का सरकट  ठीक से काम  कर रहा है .


अगर किसी बिजली से चलने वाले अप्लाएन्स में करंट लीक हो कर बोडी में आ जाता है और कोइ उस अप्लाएन्स से टच क्र जाता है तो बिजली का शॉक लगेगा ही और जान भी जा सकती  है .

पर अगर उस अप्लाएन्स की बॉडी अर्थ सरकत से जुडी होगी तो करंट नहीं लगेगा . बिजली को जमीन में जाने का रास्ता अर्थ वाली लाइन दे देगी और करंट उस व्यक्ती की बॉडी में से ना होकर सीधा अर्थ लाइन से जमीन में जा कर जमीन में फ़ैल जाएगा .


घर में दो अर्थ सरकत होने जरूरी . इस तरेह अगर एक अर्थिंग फ़ैल हो जाये तो दूसरी हमे बचा लेगी .


सारे भारत में ७0 % घरों में अर्थिंग है ही नहीं . सब राम सहारे है .
जो  करंट लगने से मरते हैं , उन को कौन याद करता है
 सिर्फ घर 
वाले और वो भी कुछ दिन.

जी ऍफ़ सी आई  ( GFCI ) लगवाने से जैसे ही करंट कहीं भी लीक होता है , बिजली का सरकत स्विच ऑफ हो जाता है .

 GFCI को  ELCB  या  RCCB भी कहते हैं




http://www.earthing.org/earthing_management.htm

There are various ways of doing EARTHING
  1. Conventional EARTHING
    • Pipe Earthing,
    • GI Plat Earthing,
    • Cast Iron plat Earthing,
    • Copper plat Earthing
  2. Maintenance Free EARTHING

No comments:

Post a Comment