Friday, 14 June 2013

Prostate cancer : health



आप दाएं ऊपर मर्द का प्रोस्टेट ग्लैंड देख रहे हैं।
इस का काम हमारे वीर्य के दूध का बनाना होता है .

यह ग्लैंड पेशाब की थेली से नीचे जाने वाली नली को घेरे रहता है .
और पेशाब की नली में ठीक समय पर पेशाब बंद कर के वीर्य का दूध इंजेक्ट करता है .

40 साल की उम्र के बाद इस का साईज बड़ ने लगता है
और इस का पेशाब की नाली पर दबाब भी बदता जाता है
और कई बार तो इतना बड़ जाता है के पेशाब आना ही बंद हो जाता है
और मेडीकल एमेरजेंसी बन जाती है .

जल्दी से जल्दी होस्पीटल भागीए नही तो पेशाब का ब्लेडर फट भी सकता है .

प्रोस्टेट का बदना एक साधारण बात है पर कई  बार बड़ते बड़ते साथ में कैंसर हो जाती है .
इस का जल्दी पता लगना जरूरी है .

हर साल प्रोस्टेट का टेस्ट करवा लेना अच्छा होता है .
यह काम यूरालोजिस्ट  का होता है .
एक सिम्पल सा टेस्ट है जो आधे घंटे में हो जाता है .

इस टेस्ट के ढंग की फोटो यहाँ लगा रहा हूँ .

No comments:

Post a Comment