Friday 7 June 2013

Electricity made simple

मेरी छोटी सी प्यारी सी शना़या

-----------------------

बिजली का ग्यान सिम्पल तरीके से


यहाँ देखिये की बिजली कितने वोल्ट होती है बनने के समय .

3  लाख पचास हजार वोल्टस और घर में पहुंचने के व्कत 240 वोल्टस  .

जब वोल्टस जादा होते हैं तो जादा लोड होने पर भी करंट (एम्पेयरज) कम जाते हैं .

इस कारण पूरे शेहर का लोड एल्युमीनियम की पतली तारें उठा लेती हैं .

इसी लिए एक शेहर से दुसरे शेहर बिजली 3  लाख पचास हजार वोल्टस पर ले जाई जाती है .

फिर ट्रांस्फोर्म्र लगा कर वोल्टस कम कर  लिए जाते हैं


इस फोटो में घर में 120 वोल्ट दिखाए गये हैं . ऐसा अमेरिका (यू एस ए ) में होता है .

वहां घर मैं 1 2 0 और 2 4 0  दोनों वोल्ट की बिजली घरों में दी जाती है .

2 4 0 वोल्ट में पतली तारें ज्यादा लोड उठा लेती हैं .

------------

याद रहे

करंट मापा जाता है एम्पेयरज में

लोड मापा जाता है वाट्स या किलो वाट्स में

1 किलो वाट = 1000 वाट्स

-----

एम्पेयरज = वाट्स / वोल्टस

1000 वाट्स
  240 वोल्ट

एम्पेयरज = 1000/240
         = 4.16

जल्दी में , आसानी के लिए

1000/200 = 5  एम्पेयरज

--------

  ध्यान रहे हाई वोल्टस हवा में जम्प कर सकते हैं और आप को शॉक लग सकता है .

घर में हर जगेह  240 वोल्ट होते है पर माईक्रोवेव ओवन और टी वी में  10000 से 50000 वोल्टस होते हैं और वे  एक इंच हवा में भी जम्प कर के हमे शॉक लग सकता है . तो हो जाईए सावधान , बच्चो को करीए सावधान की टी वी और  माईक्रोवेव के साथ पंगा मत लें

No comments:

Post a Comment